शातिरों ने PWD के वर्क इंस्पैक्टर को लगाया चूना, बैंक खाता Hack कर उड़ाए 80 हजार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 06:47 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): देशभर में ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और लगातार युवाओं से लेकर बुद्धिजीवी लोग ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में लोक निर्माण विभाग की धनोटू सब डिविजन के वर्क इंस्पैक्टर के अकाऊंट को हैक कर ठगों ने 80,000 रुपए उड़ा लिए। पीड़ित ने सुंदरनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में नाचन विस क्षेत्र के तहत आने वाले जरल गांव के ओमप्रकाश ने बताया कि 3 फरवरी को उनके खाते से 2 बार 10-10 हजार रुपए निकाले गए। अगले दिन इसकी जानकारी देने के लिए सुंदरनगर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे। उस दिन यानि 4 फरवरी को ठगों ने फिर से 2 बार 10-10 हजार और थोड़ी ही देर बाद सीधे 40,000 रुपए निकाल लिए।

उन्होंने बताया कि जब बैंक के प्रबंधक से इस बारे बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने मामले की ऑनलाइन जानकारी एसबीआई के उच्चाधिकारियों को देने के बाद सुंदरनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। बैंक की पासबुक पर यह राशि किसी आशुतोष मिश्रा के नाम पर ट्रांसफर हुई है। मैसेज वाले मोबाइल नंबर 9794293445 पर जब बात की गई तो वह व्यक्ति स्वयं को कभी दिल्ली, कभी उत्तरप्रदेश और कभी बीएसएफ का कर्मचारी बता रहा है। बैंक पासबुक के तहत उसका पता किसी शादबाद के सेमपुर का दर्शाया गया है। डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने मामले की पुष्टी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News