बड़े उपहार का झांसा देकर ठगी महिला, शातिरों ने ऐसे उड़ाई हजारों की राशि

Thursday, Feb 15, 2018 - 01:26 AM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर के डियारा सैक्टर निवासी एक महिला साइबर क्राइम का शिकार हो गई। मोबाइल फोन पर भेजे मैसेजों द्वारा महिला को विश्वास में लेकर शातिर ठगों ने 30 हजार रुपए ठग लिए। सदर पुलिस थाना को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर बार-बार मैसेज व फोन आने लगे कि नववर्ष पर उसका बड़ा उपहार निकला है लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए उसे कुछ पैसे जमा करवाने होंगे। महिला के अनुसार पहले तो उसने इंकार किया लेकिन बाद में उनके झांसे में आकर उसने अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग बैंक खाता नंबरों में कुल 30 हजार रुपए इन्हीं मैसेज व फोन कॉल्ज के आधार पर डाल दिए। 

खाते में और राशि डालने को कहा तो ठनका माथा
जब बाद में उसे फिर से कहा गया कि अभी टैक्स देना शेष है। अत: कुछ और राशि खाते में डालिए तो इस पर महिला को शक हुआ व उसने और अधिक राशि गंवाने के स्थान पर सदर पुलिस थाना में अपने साथ हुई ठगी की कहानी बयां कर दी। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।