बेटों की अकाल मृत्यु का खौफ दिखाकर ठगी महिला, तांत्रिक सवा लाख लेकर फरार

Sunday, Jun 25, 2017 - 11:48 PM (IST)

पांवटा साहिब: हमारे समाज में अंधविश्वास आज भी चर्म सीमा पर है, जिसका शिकार ज्यादातर महिलाएं होती हैं। बाबाओं के नाम पर घूमने वाले ठग अंधविश्वास पर विश्वास करने वाली महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला गिरिपार की खोदरी पंचायत के डोंडली गांव में सामने आया है जहां पर एक बाबा ने अकाल मृत्यु का खौफ  दिखाकर महिला से सवा लाख ठग लिए, जिसके बाद महिला परेशान है जबकि बाबा फरार हो गया है। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर पर एक बाबा आया और उसके दोनों बेटो की 10 दिन के भीतर मौत होने का खौफ  दिखाने लगा, जिससे घबराई महिला ने बाबा से उपाय करने की बात कही तो बाबा ने कहा कि इसके लिए एक पाठ करना पड़ेगा, जिस पर सवा लाख का खर्च और बकरे की बली देनी होगी।

रकम जोडऩे के लिए बेच दी पुश्तैनी जमीन बेच 
महिला ने हामी भर ली और बाबा को उपाय करने को कहा। घर से गरीब महिला ने बाबा की बताई रकम को एकत्रित करने के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी और कुछ पैसे अपने रिश्तेदारों से लेकर पूजापाठ की तैयारी कर ली। बाबा ने एक ढोंग रचाकर महिला के घर पर पूजा-पाठ किया और बकरा व सवा लाख की रकम ऐंठकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि उसके बाद बाबा कहीं आसपास नजर नहीं आया। उधर, उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद चौहान ने बताया कि पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, अगर आएगी तो जांच पड़ताल की जाएगी।