जब थोक व्यापारी को नौकरों ने ही लगा डाली लाखों रुपए की चपत

Saturday, Aug 31, 2019 - 09:10 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना भी कई बार खतरनाक हो सकता है। एक होल सेलर व्यवसायी के तब होश उड़ गए जब उसके सबसे विश्वासपात्र की पोल खुलकर सामने आई। एक बड़े व्यवसायी ने कई वर्षों से अपने कारोबार को संभालने के लिए जो कामगार रखे थे, वे ही उसकी दुकान से सामान चुराकर आगे औने-पौने दामों पर बेच देते थे। कारोबारी को भी अपने स्टाफ पर पूरा भरोसा था। यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहता अगर व्यापारी को अपने विश्वासपात्र नौकर के शाही ठाठ-बाठ को लेकर संदेह न होता।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुली पोल

जब कारोबारी ने पाया कि उसकी दुकान पर काम करने वाले नौकर के शाही ठाठ-बाठ हैं तो उसे कुछ संदेह हुआ। इसी संदेह के आधार पर उसने अपने सबसे विश्वासपात्र और हमेशा काम में मशगूल रहने वाले नौकर पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई। कारोबारी के होश फाख्ता तब हुए जब उसने पाया कि सबसे पुराना नौकर बड़ी होशियारी से अत्यंत महंगे सामान को चुराता और उसे या तो अपनी बाइक में लगी डिक्की में रख देता या फिर कूड़ा फैंकने के नाम पर उस सामान को ढेर में छिपाकर रख देता। व्यवसायी ने पिछले कुछ दिन की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला तो वह हैरान रह गया। जब संदेह प्रमाणों में तबदील हो गया तब उसने नौकर से पूछताछ शुरू की। पहले तो वह मानने को तैयार नहीं था लेकिन कुछ ही देर में नौकर ने कबूल करना शुरू कर दिया।

व्यवसायी को लगी लाखों रुपए की चपत

हैरानी की बात यह थी कि थोक व्यवसायी की दुकान से चुराए गए सामान को ऐसे दुकानदारों ने भी सस्ते में खरीद लिया था जो उस व्यवसाय को करते ही नहीं थे। ऐसा काफी सामान अब तक बरामद किया जा चुका है। मामले को लेकर खूब चर्चा है। जिला के एक कस्बे में थोक व्यवसायी के साथ हुई इस घटना के बाद कइयों को सबक मिल गया है। थोक व्यवसायी ने माना कि उसे लाखों रुपए की चपत लग चुकी है और यह सब उसके अत्यधिक भरोसा करने की वजह से हुआ है।

लिखित में रुपए लौटाने किए स्वीकार

थोक व्यवसायी उस समय हैरान रह गया जब एक नहीं बल्कि उसके 3 नौकर ही उसकी दुकान से लगातार सामान चोरी कर आगे कुछ दुकानदारों को औने-पौने दाम पर बेच दिया करते थे। पुलिस में मामला पहुंचा तो चुराए सामान की लिस्टें बाहर आने लगीं। चोरी का सामान खरीदने वाले परचून विक्रेताओं ने काफी सामान और राशि थोक व्यवसायी को लौटानी शुरू कर दी और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। पुलिस के समक्ष मुख्य नौकर ने 3 लाख रुपए तो दूसरे 2 नौकरों ने क्रमश: एक-एक लाख रुपए देना लिखित में स्वीकार किया। यही नहीं, वह सामान भी रिकवर करवाया जो बेचा गया था। इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि किस समय से वे इस कारोबार में संलिप्त थे।

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

पुलिस थाना प्रभारी ने माना कि मामला सामने आया था। व्यवसायी और उनके नौकरों के बीच आपसी सहमति हुई है, जिसमें सामान लौटाने और राशि देने बारे समझौता हुआ है। इसके आधार पर केस दर्ज नहीं किया गया है।

Vijay