शातिरों के झांसे में आया सेवानिवृत्त एसडीओ, 7 लाख रुपए का लगा चूना

Sunday, Aug 22, 2021 - 11:23 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक व्यक्ति को फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। मलुंडा क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त एसडीओ ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने किसी निजी इंश्योरैंस कंपनी से एक इंश्योरैंस पॉलिसी ले रखी थी। इसकी समयावधि 20 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि गत साल उन्हें इस कंपनी का हवाला देते हुए अज्ञात लोगों ने फोन किया कि अगर आप इस बीमा पॉलिसी की इंस्टालमैंट का अवधि से पूर्व भुगतान कर देते हैं तो इससे आपको लाखों रुपए का मुनाफा होगा। इसी के चलते उक्त भूतपूर्व अधिकारी ने पैसा जमा करवाना शुरू कर दिया।

जब भूतपूर्व अधिकारी ने शक होने पर उन्हें फोन किया तो उनके फोन स्विच ऑफ आने लगे लेकिन तब तक करीब 7 लाख रुपए जालसाज ऐंठ चुके थे। लिहाजा व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में की है। इसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस थाना चुवाड़ी के एसएचओ सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Content Writer

Vijay