ठियोग में रिटायर्ड कर्मचारी और सेब आढ़ती से लाखों की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 09:38 PM (IST)

ठियोग (ब्यूरो): ठियोग पुलिस थाना में धोखाधड़ी के 2 मामले दर्ज किए गए हैं। पहले मामले में एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी की गई है। जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कर्मचारी राकेश शर्मा पुत्र स्व. योगराज शर्मा निवासी कृष्णा गली शाली बाजार ठियोग, जिला शिमला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे 20 मई, 2018 को मोबाइल नंबर 990252099 से किसी नवीन दीक्षित नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह बीमा लोकपाल विभाग से बोल रहा है और आपने जो वीमा एजैंट के तौर पर कार्य किया है उसकी कमीशन 1,54,910 रुपए बनती है। इसके बदले आपको एक पॉलिसी भारती एक्सा लाइफ  इंश्योरैंस करवानी होगी। इस पर शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन 14.15 लाख रुपए दे दिए गए। जब उसने दोबारा उस नंबर पर संपर्क करना चाहा तो वह स्विच ऑफ आया, जिसके बाद उसने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।

ख्ररीद-फरोख्त को लेकर ठगा सेब आढ़ती

दूसरे मामले में ठियोग उपमंडल के तहत लाफूघाटी के नरैल में सेब आढ़ती जेसीओ ट्रेडर के मैनेजर के साथ सेब की खरीद-फरोख्त को लेकर धोखाधड़ी की गई है। जानकारी के अनुसार जेसीओ ट्रेडर के मैनेजर हरीश वर्मा पुत्र रघुबीर सिंह गांव मरैहली, डाकघर निशानी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने गाड़ी (यूपी 78डीएन-9844) के चालक व सेब के आढ़ती नूर मोहम्मद द्वारा 511 पेटियां सेब की फैजावाद भेजी थीं लेकिन नूर मोहम्मद ने कहा कि सेब की गाड़ी फैजावाद नहीं पहुंची। हरीश वर्मा ने आरोप लगाया है कि इन दोनों ने मिलीभगत करके 511 पेटियों की पेमैंट न देकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। वहीं डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News