अंजान व्यक्ति की मदद लेना पड़ा महंगा, खाते से ऐसे निकले 53 हजार

Tuesday, Nov 12, 2019 - 05:37 PM (IST)

परवाणु (ब्यूरो): शहर में एटीएम कार्ड बदलकर यूपी निवासी एक व्यक्ति से 53 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणु में सोमवार सायं नवासे निवासी गांव मानकपुर नरौली, तहसील चंदौसी, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि 15 अक्तूबर को वह एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने लगा तो एटीएम से पैसे नहीं निकले।

इस दौरान साथ ही खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि बार-बार पिन मत डालो नहीं तो एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने मदद की पेशकश करते हुए कहा कि वह आपके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल देगा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एटीएम कार्ड उसे दिया। व्यक्ति द्वारा मशीन में कार्ड डालने के बाद शिकायतकर्ता ने अपना पिन डाला लेकिन पैसे नहीं निकले।

उसके बाद उस अंजान व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का एटीएम कार्ड उसे दिया जो जल्दबाजी में उसने जेब में डाल लिया तथा वहां से चला गया। जब उसने कई दिनों बाद अपना एटीएम कार्ड देखा तो उसे मालूम हुआ कि एटीएम कार्ड बदला गया है। जब उसने बैंक में जाकर पता किया तो उसके बैंक खाते से 53,300 रुपए निकल चुके थे। डीएसपी योगेश रौल्टा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Vijay