Fraud : न आई कॉल और न दी जानकारी, फिर भी खाते से निकाल लिए 1.11 लाख

Tuesday, Jun 16, 2020 - 11:07 PM (IST)

घुमारवीं (ब्यूरो): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले गांव कसोहल के एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। घुमारवीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की शिकायत हेमराज निवासी गांव कसोहल, डाकघर मोरसिंघी ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके खाते से 2 व 3 मार्च को 1.11 लाख रुपए की अवैध रूप से निकासी हुई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इतना लंबा समय बीत जाने पर भी यह धनराशि उनके खाते में वापस नहीं आई। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि इस मामले में उन्हें न ही कोई फोन कॉल आई और न ही उन्होंने अपना एटीएम नंबर किसी से शेयर किया। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तफ्तीश जारी है।

Vijay