नायब सूबेदार करता रहा देश की रखवाली, शातिरों ने बैंक खाता कर दिया खाली

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 08:16 PM (IST)

नादौन (ब्यूरो): नायब सूबेदार जम्मू (डोडा) सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात रहा और पीछे से अज्ञात शातिरों ने उसके बैंक खाते से लगभग 13 लाख रुपए उड़ा लिए। इस घटना को करीब 1 माह का समय लगा। मामला ज्वालामुखी के अप्पर घलौर के अजय कुमार पुत्र संसार चंद के साथ घटित हुआ है। पीड़ित सैनिक अजय कुमार ने नादौन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने और उसकी पत्नी ने 4 दिसम्बर को एसबीआई की नादौन शाखा के एटीएम से 10,000 रुपए निकाले। उस दौरान 2 अन्य युवक भी एटीएम में मौजूद थे। पैसे निकालने के बाद वे घर आ गए और वह अपनी ड्यूटी पर डोडा चला गया।

इसके बाद शातिरों ने विभिन्न जिलों से 10 दिसम्बर से 12 जनवरी तक उसके खाते से करीब 13 लाख रुपए निकाल लिए। उसके मोबाइल पर डोडा में सिग्नल न होने से मैसेज तक नहीं आया अन्यथा पता चल जाता। उसकी पत्नी जब पैसे लेने गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। घटना से सैनिक का परिवार सदमे में बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News