विदेश भेजने के नाम पर 2 युवकों से 4 लाख की ठगी

Thursday, Mar 14, 2019 - 11:25 PM (IST)

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के 2 युवकों के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। उक्त युवकों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को भेजी है। ठगी के शिकार ओडर निवासी सतीश व कुठमां निवासी पंकज हुए हैं, जिनसे शातिरों ने लगभग 4 लाख रुपए की ठगी की है। उक्त युवकों के अनुसार उन्होंने मई 2015 को कनाडा जाने के लिए एक विदेश भेजने वाली कंपनी से संपर्क किया। कंपनी के अधिकारियों ने 12 जून, 2015 को उन्हें कंपनी के ऑफिस मोहाली बुलाया। इस दौरान कंपनी के कहे अनुसार उक्त दोनों युवकों ने 4 लाख रुपए जमा करवा दिए। पहली किस्त के रूप में सतीश कुमार ने 95 हजार रुपए व पंकज कुमार ने 2 लाख रुपए दिए। उसी महीने में बाकी पैसे की अदायगी भी कर दी।

6 महीने में विदेश भेजने का दिया था आश्वासन

कंपनी के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया था कि उन्हें 6 महीने के भीतर विदेश भेज दिया जाएगा लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी वे विदेश नहीं जा पाए हैं। पीड़ित युवकों के अनुसार 2 दिन पहले भी उन्हें संबंधित कंपनी की ओर से कॉल आई थी कि जल्द ही पैसा उनके अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक पैसा जमा नहीं हो पाया है। पीड़ित युवकों ने वीरवार को इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है।

Vijay