सोलर लाइट के नाम पर 100 लोगों से ठगी, शातिर रुपए लेकर फरार

Wednesday, Sep 27, 2017 - 12:29 AM (IST)

जोगिंद्रनगर: विकास खंड चौंतड़ा में सोलर लाइटों की आड़ में 2 पंचायतों के 100 लोगों के ठगे जाने का समाचार है। विकास खंड की कोलंग में 58 लोगों से 58,000 रुपए जबकि त्रैम्बली पंचायत के 42 लोगों से 42,000 रुपए लाइटों के नाम पर ठगे गए हैं। पंचायतों को विश्वास में लेकर ठगों ने बड़ी चालाकी से एक लाख रुपए की ठगी कर डाली लेकिन पंचायतों को इस ठगी का एहसास तब हुआ जब कई दिनों तक सोलर लाइटें नहीं लगीं और और न ही अग्रिम राशि लेने वाले युवकों के मोबाइल पर बात हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टिï की है। 

4 लोगों ने प्रति व्यक्ति लिए 1000 रुपए 
कोलंग पंचायत प्रधान देशराज ने बताया कि 4 लोग 26 जुलाई को उनकी पंचायत में आए तथा सरकार की सोलर लाइटों पर उपदान स्कीम के बारे लोगों को बताया। बी.पी.एल. को प्रति लाइट 2,100 जबकि सामान्य वर्ग को 2,500 रुपए में यह लाइटें देने की बात कही गई, जिसकी एवज में प्रति व्यक्ति 1,000 रुपए अग्रिम तौर पर ले लिए गए। त्रैंबली पंचायत में भी ठगों ने इसी प्रकार ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने विरैण ठाकुर व अनिल ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रधान देशराज व बिट्टू राम ने मांग की है कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन करे तथा ठगी गई राशि उन्हें वापस दिलाकर आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाए।