फ्लैट खरीदने के नाम पर 50 लाख की ठगी, दिल्ली के 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Wednesday, Nov 25, 2020 - 07:54 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन के एक व्यक्ति के साथ फ्लैट खरीदने को लेकर दिल्ली में करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोलन निवासी समदर्श सूरी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि समदर्श सूरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि इसने राजीव व उसके बेटे सौरभ से वसंत कुंज नई दिल्ली में एक फ्लैट खरीदने को लेकर इकरारनामा किया था।

फ्लैट की कुल कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपए तय हुई थी और फरवरी 2019 में इसने राजीव को 50 लाख रुपए भी दिए। इसके बाद जब मार्च 2020 को शिकायतकर्ता ने राजीव से उपरोक्त इकरारनामा के बारे में बातचीत की तो राजीव इसके साथ बहस करने लगा। बाद में इसे मालूम हुआ कि यह संपत्ति पंजाब एंड सिंध बैंक के नाम है और इसको लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया है कि राजीव व सौरभ ने जानबूझकर इसके साथ धोखाधड़ी की नीयत से इकरारनामा किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay