सिम वैरिफिकेशन के बहाने की जा रही ठगी, साइबर क्राइम के शातिर अपना रहे नया पैंतरा

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:05 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : आप बैंक के खाताधारक हैं तो कृपया सावधान हो जाएं, क्योंकि साइबर क्राइम के दिग्गज अब लेकर आए हैं ठगी का नया पैंतरा। चूंकि ओ.टी.पी. नंबर पूछ कर खाते से रकम उड़ाने का हथकंडा अब लोगों में जागृति आ जाने कारण ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहा था अतः इन शातिर जालसाज साइबर क्राइम के धुरंधरों ने नई तरकीब खोज निकाली है। यह शातिर अब किसी भी उपभोक्ता से बैंक संबंधी कोई जानकारी सीधी नहीं मांग कर एक-दूसरी विधि को आजमा रहे हैं जिससे आपका के.वाई.सी. डाटा उन्हें प्राप्त होते ही वे आपके बैंक खाते से रकम उड़ा लेते हैं। 

इस क्षेत्र के अनेक उपभोक्ताओं जिनमें राजेश निवासी जसूर भी शामिल है के अनुसार यह शातिर जालसाज आपके फोन पर मैसेज या कॉल करके आपको बताते हैं कि आपकी सिम की वैरिफिकेशन बाकी है। आप हमारे कस्टमर सर्विस केंद्र के अमुक नंबरों पर संपर्क करें। जब उक्त उपभोक्ता द्वारा कॉल की गई तो उसे बताया गया कि हम बी.एस.एन.एल. के नोयडा स्थित केंद्र से बोल रहे हैं तथा आप के.वाई.सी. एप्लीकेशन डाउनलोड कर उस पर आई डिटेल भरें व हमें भेज दें। उपभोक्ता द्वारा असहमति जताने पर उसे धमकाया गया कि आपकी सिम ब्लॉक कर दी जाएगी। उपभोक्ता द्वारा जब बी.एस.एन.एल. के स्थानीय कार्यालय में संपर्क किया गया तो उन्होंने इस प्रकार का कोई भी उपक्रम शुरू न होने की बात कही व इसे एक ठगी का हथकंडा बताया। बी.एस.एन.एल. के एस.डी.ओ. राकेश पठानिया द्वारा सभी मोबाइल धारकों को सचेत किया गया है कि कोई भी जानकारी डाउनलोड कर न दें वर्ना साइबर ठग आपके खाते का बंटाधार कर डालेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News