गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, शातिर ने ऐसे ऐंठ लिए 69100 रुपए

Thursday, Oct 10, 2019 - 08:15 PM (IST)

बीबीएन: बद्दी में गाड़ी बेचने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर 69,100 रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला बासुदेव पुत्र कशमीर सिंह निवासी गांव तेलकण डाकघर सनाही तहसील नादौन जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि उसने ऑनलाइन एक गाड़ी देखी और गाड़ी बेचने वाले ने उसके साथ धोखाधड़ी करके 69,100 रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए लेकिन उसे गाड़ी नहीं दी। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Vijay