रिटायर्ड अधिकारी से इंश्योरैंस के नाम पर ठगी, शातिरों ने लगाई 17.25 लाख रुपए की चपत

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 04:14 PM (IST)

शिमला (रविंद्र जस्टा): पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी लोग ठगी का शिकार होने से बाज नहीं आ रहे हैं। अबकी बार शिमला में एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ बीमा करवाने के नाम पर 17.25 लाख की ठगी हुई है। रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पहले 5 साल में वह हर साल 50 हजार रुपए जमा करवाते रहे। इसके बाद दोबारा से एजैंट के कहने पर पैसे जमा करवाए। इसी साल जनवरी माह में फिर से उनको मोबाइल नंबर पर एक महिला का फोन आया। महिला ने अपने आप को आरबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि उनकी करीब 95 लाख की बीमा राशि बनती है तो इसके बदले में सिक्योरिटी जमा करवानी होगी।

महिला ने पहली बार 40 हजार की राशि मांगी जोकि शिकायकर्ता ने बताए गए खाते में जमा करवा दी। इसके बाद भी महिला किसी न किसी बहाने आरबीआई का हवाला देकर पैसे मांगती रही और रिटायर्ड कर्मचारी भी फंसे पैसों को वापस लेने के चक्कर में बार-बार पैसे जमा करवाता रहा। इसके बाद पीड़ित ने फोन कर बीमा की राशि मांगी जोकि नहीं दी गई। अब फोन बंद आ रहे हैं और इस तरह उनको अहसास हो गया है कि उनके साथ ठगी हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News