टावर लगाने के नाम पर ठगी, शातिर के झांसे में आकर गंवाए 10 लाख रुपए

Thursday, Feb 21, 2019 - 06:12 PM (IST)

अर्की: पुलिस थाना अर्की के तहत खाली जमीन पर टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। डी.एस.पी. अमित शर्मा ने बताया कि कुराहु गांव के श्याम लाल ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई कि उसे मोबाइल पर एक कंपनी का एक मैसेज आया, जिसमें टावर लगवाने के बदले खाली जमीन का किराया 70 लाख रुपए देने की बात कही गई थी। श्यामलाल ने एक फोन नम्बर पर रजत वालिया नाम के एक व्यक्ति से इस बारे संपर्क और वह उस व्यक्ति की बातों में आ गया। उसने आरोपी द्वारा बताए बैंक खातों में विभिन्न तारिखों को 10 लाख रुपए डाल दिए।

2 किस्तों में 70 लाख रुपए देने की कही थी बात

श्याम लाल ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसे कहा था कि जैसे ही तुम यह रकम पूरी डाल दोगे तो कंपनी उसे 70 लाख रुपए 2 किस्तों में अदा करेगी। पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा कि उसने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर राशि उपरोक्त खातों में जमा करवाई लेकिन आज तक उसे कोई पैसा नहीं मिला। डी.एस.पी. ने बताया कि ठगी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है तथा पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में जुट गई है।

Vijay