फोन पर अनजान महिला को OTP बता बैठा व्यक्ति, जानिए कितने हजार की लगी चपत

Wednesday, Aug 12, 2020 - 09:05 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): मोबाइल फोन पर ओटीपी पूछकर एक महिला ने पनसाई गांव के रहने वाले राकेश कुमार के खाते से 36,500 रुपए निकाल लिए। राकेश कुमार क्रैडिट कार्ड के अपडेट के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया। हालांकि बैंक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी बैंक मोबाइल फोन पर ओटीपी या बैंक खाते की डिटेल नहीं मांगता है। उसके बावजूद कई लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।

थाना बड़सर के तहत बुधवार को राकेश कुमार पुत्र प्यार चंद गांव पनसाई ने शिकायत दर्ज करवाई कि 7 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया, जिसने क्रैडिट कार्ड एक्टीवेट करने को लेकर ओटीपी के बारे में पूछा। राकेश कुमार ने ओटीपी उस महिला को बता दिया। थोड़ी ही देर बाद उसके अकाऊंट से पहले 16500 और उसके बाद 20 हजार रुपए निकाल लिए गए। राकेश कुमार को जब इस गलती के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन जारी है।

Vijay