32 करोड़ के गबन का मामला, आरोपी को साथ लेकर SIT ने चलाया सर्च अभियान

Sunday, Jul 14, 2019 - 10:42 PM (IST)

घुमारवीं: दी तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा में हुए 32 करोड़ रुपए के गोलमाल के मामले में एस.आई.टी. बिलासपुर की तहकीकात निरंतर आगे बढ़ती जा रही है। मामले के आरोपी सभा सचिव राजेश पटियाल को रविवार एस.आई.टी. विभिन्न ठिकानों पर लेकर गई। जानकारी के मुताबिक एस.आई.टी. आरोपी को उसके निवास स्थान पर भी लेकर गई, जहां पर पुलिस ने तलाशी अभियान को अंजाम दिया।

पुलिस रिमांड पर चल रहा आरोपी

बताते चलें कि इस मामले में नामजद आरोपी को प्रदेश उच्च न्यायालय से राहत न मिलने के उपरांत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को पहले 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। अब आरोपी दोबारा से पुलिस रिमांड पर चल रहा है जिसे 15 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा।

सभा के ऑडिट के दौरान हुआ था मामले का पटाक्षेप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सहकारी सभा में कुल 32 करोड़ रुपए का गोलमाल किया गया है। इस गोलमाल में फ र्जी लोन बांटे गए हैं। सूचना मिली है कि ये फ र्जी लोन ऐसे लोगों को बांट दिए गए जो लोग कभी भी अस्तित्व में नहीं आए। इस मामले का पटाक्षेप सभा के ऑडिट के दौरान हुआ था।

Vijay