33 करोड़ रुपए गबन मामले में नामजद आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजा

Friday, Jul 12, 2019 - 10:20 PM (IST)

घुमारवीं: दी तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा में हुए 33 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में नामजद आरोपी सभा सचिव राजेश पटियाल को शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी ऐश्वर्या शर्मा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 15 जुलाई तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बताते चलें कि दी तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा में 33 करोड़ रुपए के गबन की पुलिस जांच चल रही है। पुलिस ने सभा सचिव को धोखाधड़ी के इस मामले में गिरफ्तार किया था। मामले का आरोपी बीते 5 दिनों से पुलिस रिमांड पर चल रहा था। आरोपी की तरफ  से शुक्रवार को अदालत में जमानत के लिए आवेदन किया गया। अदालत ने आरोपी को 15 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया तथा अभियोजन पक्ष को उसी दिन जमानत अर्जी का जवाब दाखिल करने के भी निर्देश दिए।

23 करोड़ रुपए का जाली लोन कर दिया वितरित

बताते चलें कि इस सभा में 33 करोड़ रुपए की धांधली की जांच चल रही है। यह भी जानकारी मिल रही है कि इसके अलावा एस.आई.टी. इस बात की भी जांच कर रही है कि इस गबन के अलावा 23 करोड़ रुपए के जाली लोन वितरित भी किए गए हैं। पुलिस तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है इस मामले की परतें और भी खुलती जाएंगी। दी तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा की जांच के लिए पुलिस विभाग ने एस.आई.टी. का गठन कर दिया है। इसके मुखिया ए.एस.पी. बिलासपुर अपनी टीम के साथ पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

Vijay