बुजुर्ग महिला से लाखों की ठगी मामले में पश्चिम बंगाल से दबोचा आरोपी

Saturday, Dec 05, 2020 - 08:25 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): पुलिस ने 2.73 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार थाना कुल्लू में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे एक फोन कॉल आया, जिसमें आरोपी ने खुद को बैंक मैनेजर बता कर उससे बैंक अकाऊंट नंबर, एटीएम पिन व ओटीपी की जानकारी ले ली और फिर खाते से पैंशन के 2,73,000 रुपए निकाल लिए। पंजीकृत मुकद्दमे में एक विशेष जांच टीम ने मुख्य आरोपी असीमानंद भट्टाचार्य (52) पुत्र श्याम दास भट्टाचार्य निवासी बामुनारा जिला पश्चिम वर्धमान वैस्ट बंगाल को वैस्ट वर्धमान से गिरफ्तार किया। इसे न्यायालय में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया जा रहा है।

आरोपी से 2 बैंक पासबुक, 2 सिम कार्ड्स, मोबाइल, मैमोरी कार्ड और 25000 रुपए इत्यादि रिकवर किए गए हैं। उपनिरीक्षक नागदेव के नेतृत्व में पुलिस ने इस आरोपी को दबोचा है। इस टीम ने पिछले एक महीने के अंदर अलग-अलग फ्रॉड के केसों में 10 आरोपियों को बिहार, झारखंड, वैस्ट बंगाल से गिरफ्तार किया और धोखाधड़ी के अमाऊंट की रिकवरी भी की। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने अब एक और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ के जरिए पूरे प्रकरण के संदर्भ में कई बातें उगलवाई जाएंगी।

Vijay