पूर्व उपप्रधान की बेटी के खाते से उड़ाए 47 हजार

Saturday, Jul 13, 2019 - 11:14 AM (IST)

नयनादेवी : नयनादेवी नगर परिषद के पूर्व उपप्रधान संतोष शर्मा की बेटी के खाते से 47 हजार रुपए गायब हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गत दिवस उस समय घटी जब एक फेक कॉल प्रधान की बेटी मृदुला को आई। शातिर ने पहले मृदुला के आधार कार्ड का नम्बर लिया तथा उसे अपडेट करने को कहा।

मृदुला ने अपने आधार कार्ड का नम्बर दे दिया। बाद में शातिर ने मृदुला को बातों में उलझाकर पैन नम्बर लिया तथा ए.टी.एम. का पिन नम्बर भी पता कर लिया। इसके बाद देखते ही देखते मृदुला के खाते से 47 हजार रुपए गायब कर दिए। मृदुला के पिता को जब इस बात का पता चला तो तुरंत उन्होंने पहले अपने खाते को चैक किया तथा पाया कि 47 हजार रुपए गायब हो गए हैं। बाद में उपप्रधान संतोष शर्मा ने इसकी शिकायत नयनादेवी पुलिस चौकी में करवा दी।

kirti