Property Dealer पर फर्जीवाड़े का आरोप, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

Thursday, Jun 06, 2019 - 11:24 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला के समीप रक्कड़ गांव की एक महिला ने पालमपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर पर जमीन बेचने में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एस.एस.पी. कांगड़ा से की है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसने प्रॉपर्टी डीलर से पालमपुर में जमीन खरीदी थी तथा इसकी एवज में उसने 15 लाख रुपए का भुगतान कैश व चैक के माध्यम से प्रॉपर्टी डीलर को किया था। बाद में उसे जानकारी मिली कि प्रॉपर्टी डीलर ने फर्जी कागजात के आधार पर जमीन बेचकर उसके साथ धोखाधड़ी की है।

न मिली जमीन और न ही लौटाए पैसे

इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायतकर्ता को जमीन देने या पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन अभी तक न तो उसे जमीन मिली है और न ही प्रॉपर्टी डीलर ने उसके पैसे वापस लौटाए हैं। इस पर उसने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। उधर, एस.एस.पी. संतोष पटियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay