Kullu: 3 दिसंबर से 10 दिन बन्द रहेगी फ़ोज़ल, नेरी-काथी कुकडी सड़क

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 03:18 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): फोजल, नेरी,काथी कुकडी सड़क विस्तारीकरण कार्य के चलते 3 से 13 दिसम्बर तक यातायात के लिए पूर्णतया बंद रखी जाएगी। सड़क की मरम्मत का कार्य अब अंतिम दौर पर पहुंच चुका है। सड़क पर कंक्रीट का कार्य होना है। जिसके चलते इस सड़क को यातायात के लिए 10 दिनों तक बंद रखा जाएगा। लोक निर्माण विभाग पहले इस सड़क को 15 नवम्बर से बंद कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों के आग्रह पर इस कार्य को 28 नवम्बर तक टाल दिया गया। 28 नवम्बर को लोगों के पुनः आग्रह पर इसे कुछ दिनों तक आगे बढ़ाया गया। इस दौरान सड़क को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा, ताकि सड़क का कार्य बेहतर हो सके।

 

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News