Kangra: सुग भटोली आश्रम में इस दिन मनाई जाएगी संत बाबा फकीर चंद महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 03:14 PM (IST)

इंदौरा: जय मां आश्रम सुग भटोली इंदौरा के संस्थापक ब्रह्मलीन पूज्यपाद संत बाबा फकीर चंद महाराज जी की चतुर्थ पुण्य तिथि 22 दिसम्बर को उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। आश्रम में 16 दिसम्बर से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें कथा व्यास शिव कुमार शास्त्री श्रद्धालुओं को भगवान की आलौकिक लीलाओं का श्रवण करवा रहे हैं।

कथा के दौरान आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने के लिए दूर-दूर से भक्तजन आ रहे हैं। आश्रम के गद्दी नशीन महंत बाबा प्रीत चंद महाराज ने सत्संग के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कि कलीकाल में भगवान से जुड़ने का सबसे प्रभावी तरीका सत्संग और भागवत कथा है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब किसी व्यक्ति के जन्म-जन्म के पुण्य उदित होते हैं तो उसे भगवान की कथा और सत्संग रूपी प्रसाद प्राप्त होता है। इसलिए हमें जीवन में हर अवसर पर कथा और सत्संग का लाभ अवश्य उठाना चाहिए, क्योंकि यही हमारे आत्मिक उन्नति का मार्ग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News