फोरलेन संघर्ष समिति का ऐलान, फैक्टर वन के तहत नहीं लेंगे मुआवजा

Wednesday, Jul 04, 2018 - 11:42 AM (IST)

नूरपुर: प्रस्तावित फोरलेन सड़ परियोजना के तहत अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के लिए सरकार क्या मुआवजा देने जा रही है। इस बारे अभी तक भ्रम बना हुआ है। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष एक्स सूबेदार मेजर सरदारी सिंह व महासचिव विजय सिंह हीर ने संयुक्त बयान में कहा कि जब तक सरकार फोरलेन प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा तय नहीं करती तब तक वे इस प्रक्रिया में न भाग लेंगे, न ही उन सब औपचारिकताओं को पूरा करेंगे, जिसके लिए विभाग आग्रह कर रहा है। 

 

रेट पर सस्पेंस 
समिति का कहना है कि संबंधित विभाग लोगों को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक खाता अपडेट रखने के बारे कह रहा है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि सरकार द्वारा क्या रेट दिए जा रहे हैं। इस पर संस्पैंस बना हुआ है। सरकार अगर इस भूमि का मुआवजा फैक्टर वन के हिसाब से देती है तो इसे सिरे से ही नकार दिया जाएगा। समिति ने सभी प्रभावित लोगों से आग्रह है किया है कि अभी वे पैन व आधार कार्ड किसी भी विभागीय कर्मचारी को प्रदान न करें। संघर्ष समिति नेताओं के अनुसार फैक्टर वन के तहत सरकार द्वारा इतना कम मुआवजा दिया जा रहा है, जिससे प्रभावितों का पुनर्वास होना मुश्किल है।

Ekta