लॉकडाउन में मंजूरी मिलते ही फोरलेन के काम ने पकड़ी रफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 01:33 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोरा) : प्रदेश में लॉकडाउन के तीसरे चरण में जहां मनरेगा सहित कई विकास कार्यों को सरकार ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में किरतपुर मनाली फोरलेन सड़क के कार्य ने भी अब गति पकड़ी है। फोरलेन के निर्माण कार्य को मंजूरी मिलते ही अब एक बार फिर से कंपनियों की मशीन पहाड़ काटने में जुट गई है। जिला कुल्लू में भी बजौरा से लेकर रामशिला तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में कर्फ्यू लगते ही इस निर्माण कार्य पर भी रोक लग गई थी। जिसके चलते कंपनी के हजारों कामगार घर पर बैठे हुए थे।

अब मंजूरी मिलते ही एक बार फिर से मशीनरी पहाड़ काटने में जुट गई है, जिसके चलते अब फोरलेन निर्माण के जल्द पूरा होने के भी आस बंध गई है। हालांकि बजौरा से रामशिला फोरलेन में कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है और सड़क पर मेटलिंग का कार्य शेष बचा हुआ है। जिसके चलते कंपनी प्रबंधन भी जल्द इस कार्य को खत्म कर इसे जनता को सौंपना चाहती थी, लेकिन कर्फ्यू के चलते अब निर्माण कार्य में भी देरी होगी। इस सड़क को पूरा करने का टारगेट का समय भी बढ़ सकता है। अब प्रदेश सरकार से एक बार फिर से मंजूरी मिलने के चलते मशीनरी लगातार फोरलेन के कार्य में जुट गई है ताकि जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को खत्म किया जा सके। गौर रहे की किरतपुर मनाली फोरलेन का कार्य लंबे समय से चल रहा है और इस सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने भी एनएचआई को कड़े निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द इस सड़क का लाभ प्रदेश में आने वाले लाखों सैलानियों को मिल सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News