चंबा में चार लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

Tuesday, Oct 06, 2020 - 07:31 PM (IST)

चंबा (काकू) : जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक युवक चुराह क्षेत्र का जबकि तीन लोग भरमौर के पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं। पांच अक्तूबर को 126 सैंपल जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब में भेजे गए थे। इनमें से 121 सैंपल जांच के दौरान नेगेटिव पाए गए हैं और शेष पांच सैंपल अनिर्णायक निकले हैं जोकि दोबारा जांचे जाएंगे। मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट्स के माध्यम से 64 सैंपल जांचे गए। इनमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आए।

ट्रूनैट मशीन के तहत 5 अक्तूबर के एक सैंपल की लंबित रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें उपमंडल चुराह के गांव तरेला का 29 वर्षीय युवक, भरमौर पंचायत का 73 वर्षीय व्यक्ति, 65 वर्षीय महिला और 16 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि चारों कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। वहीं दो व्यक्तियों ने स्वस्थ होने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। जिले में अब तक कोरोना के 919 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 787 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 118 हो गई है।
 

prashant sharma