शिमला, किन्नौर और बिलासपुर में सामने आए कोरोना के चार नए मामले

Wednesday, Jun 03, 2020 - 12:29 PM (IST)

किंन्नौर (विशेषर नेगी) : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। ऊरणी इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखे दो लोग कोरोना पॉजीटिव आए है। देर रात सैम्पलों की आई रिपोर्ट में 110 सेम्पल में से 107 की रिपोर्ट नेगटिव आई जबकि 2 पॉजिटिव, 1 सेम्पल रिपीट किया गया है। दोनों पॉजिटिव मामले की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। दोनों जिला किन्नौर के सांगला के बताए जा रहे हैं। इनमें पुरुष की उम्र 45 वर्ष और महिला 40 वर्ष की है। एक 10 साल के बच्चे का सेम्पल दोबारा लिया जाएगा। तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य है। इन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंन्टाइन सेंटर उरनी में रखा गया था। उन्हें अब डेलिगेटिड कोविड केअर सेंटर रिकांगपिओ भेजा जा रहा है। मामले की पुष्टि सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने की। उल्लेखनीय है कि ऊरणी इंस्टिट्यूशनल सेंटर में रेड और ऑरेंज जॉन से आए लोगो को एक ही हॉल में रखने और कॉमन बाथ की शिकायत की गई थी। लेकिन प्रशासन ने उनकी फरियाद को नहीं सुना था, बल्कि आवाज उठाने वालों पर आरोप लगाए गए थे। 

दूसरी ओर जिला बिलासपुर में एक और पॉजिटिव मामला आया है। 30 मई को दिल्ली से लौटे इस व्यक्ति को स्वारघाट में रिटेन किया गया था और यह नालागढ़ क्षेत्र के धार गांव का रहने वाला है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे शिवा इंस्ट्यिट में शिफ्ट कर दिया गया है। राजधानी शिमला में भी कोरोना का दसवां केस रिपोर्ट हुआ है। शिमला के रामपुर में 27 मई को दिल्ली से लौटा शख्स का सैंपल पॉजिटिव आया है। इस शख्स को ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। इसे अब मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है। शिमला जिला के रामपुर का कोरोना संक्रमित शख्स किन्नौर के सांगला के पति-पत्नी जिस बस से आए थे, उसी बस में सवार था। यह व्यक्ति रामपुर के तकलेच इलाके का रहने वाला है। एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया यह व्यक्ति 27 मई को दिल्ली से आया है।
 

Edited By

prashant sharma