शिलान्यासों के फेर में फंसा उपतहसील कार्यालय धरवाला, अब तक नसीब नहीं हुआ भवन

Monday, Jul 30, 2018 - 01:31 PM (IST)

चंबा: विधानसभा क्षेत्र भरमौर की उपतहसील धरवाला के वजूद में आए हुए महज अब तक 6 वर्ष हुए हैं, लेकिन इस समयावधि में अब तक इसके भवन निर्माण के लिए 2 बार शिलान्यास होने के बावजूद अब तक इसे अपना भवन नसीब नहीं हुआ है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए महज एक पार्टी की सरकार ही जिम्मेदार है। प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कार्यालय को अपना भवन मुहैया करवाने के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन आज तक ये दावे महज शिलान्यासों तक ही सीमित हैं। मजेदार बात यह है कि जिस नेता ने अपने कार्यकाल में इस उपतहसील भवन का पहला पत्थर रखा था, लेकिन अब वह सक्रिय राजनीति से दूर है। 


इसके बाद इसी भवन का शिलान्यास तत्कालीन वन मंत्री ने किया था, जोकि वर्तमान में सत्ता से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में इस उपतहसील कार्यालय धरवाला को अपनी छत कब नसीब होगी, इसके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, क्योंकि जब तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ही लोगों को सुविधा मुहैया करवाने के नाम पर खानापूर्ति तक खुद को सीमित रखा हुआ है। ऐसे में अब क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालों का यह दायित्व बनता है कि वे शिलान्यासों तक सीमित इस कार्य को धरातल में उतारने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं, ताकि वर्षों से क्षेत्र के लोगों की चली आ रही मांग पूरी हो सके। 
 

Ekta