शिक्षा मंत्री ने नघेता में रखी स्कूल भवन की आधारशिला, पूर्व सरकार पर साधा निशाना (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 04:45 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के नघेता में पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लगभग 73 लाख की लागत से बनने वाले सीनियर सैकेंडरी स्कूल नघेता के भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम भी मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार चुनाव का लाभ उठाने के लिए स्कूल और कॉलेजों के नाम की घोषणा करती रही जबकि उसके पास इसके लिए कोई बजट नहीं था। इसी का खमियाजा आज प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ रहा है।
PunjabKesari, Suresh Bhardawaj Image

वहीं जब उनसे पूछा गया कि कई स्कूलों में अभी भी भवन नहीं हैं और बच्चे पेड़ों के नीचे पढ़ाई करने के लिए मजबूर हो रहे हैं तो क्या उनकी ओर देखा जाएगा तो इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्या वहां भवन आज ही नहीं है, इस पर भी उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और स्कूल खोलते गए लेकिन हिमाचल की वर्तमान भाजपा सरकार इस ओर जरूर ध्यान देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News