''शिलान्यासों के दम पर राजनीतिक वैतरणी पार करने वाले डूबे''

Tuesday, Aug 21, 2018 - 11:10 AM (IST)

चंबा: कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र में महज शिलान्यासों के दम पर राजनीतिक वैतरणी पार करने का प्रयास किया गया, लेकिन यहां की जनता ने इस चाल को पूरी तरह से असफल बना दिया। यही कारण रहा कि ऐसे राजनेताओं की राजनीतिक नैया पूरी तरह से डूब गई। भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता सब कुछ जानती है तो साथ ही वह लच्छेदार भाषणों में फंसने वाली नहीं है। विधायक ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने भरमौर व पांगी में शिलान्यासों की बाढ़ ला दी, लेकिन उसमें से कोई भी काम शुरू नहीं हुआ।

इसकी वजह यह रही कि बिना बजट के कई कार्यों के शिलान्यास अधिकारियों पर दबाव डाल कर करवाए गए। सड़कों की न तो डी.पी.आर. बनाई गई और न ही वन विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त की गई। बावजूद इसके सड़कों के निर्माण कार्यों के शिलान्यास कर दिए गए। उक्त कार्यों के लिए पैसे नहीं थे तो साथ ही औपचारिकताओं तक को पूरा नहीं किया गया, लेकिन चुनावों से चंद माह पूर्व क्षेत्र की जनता की आंखों में धूल झोंकने का षड्यंत्र रचा गया। यही वजह है कि अब देश व प्रदेश के साथ-साथ भरमौर-पांगी की जनता नेताओं से सीधा जवाब चाहती है। 

Ekta