जल्द ही हिमाचल में दौड़ेगी हंस फाऊंडेशन की एम्बुलैंस

Friday, Jan 20, 2017 - 11:44 AM (IST)

मनाली : हिमाचल से पी.जी.आई. इलाज करवाने जाने वाले हिमाचलियों को घर वापसी को लेकर एम्बुलैंस के लिए अब दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। ठाकुर कुंज लाल दमोदरी ठाकुर ट्रस्ट के माध्यम से हंस फाऊंडेशन शीघ्र ही प्रदेशवासियों की इस समस्या को दूर करने जा रहा है। पी.जी.आई. में शीघ्र ही एक एम्बुलैंस मुहैया करवाई जाएगी जो प्रदेश के लोगों को नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान करेगी।

जल्द ही लोगों को मिलेगी एम्बुलैंस की सुविधा
गौरतलब है कि पी.जी.आई. में मौत हो जाने के बाद गरीब लोगों को शव घर पहुंचाने के लिए सस्ते दर पर एम्बुलैंस नहीं मिल पाती, जिस कारण शव को घर पहुंचाना उनके लिए चुनौती बन जाता है। प्रदेशवासियों की इस समस्या को विधायक गोबिंद ठाकुर ने हंस फाऊंडेशन के समक्ष उठाया। समस्या का समाधान करते हुए हंस फाऊंडेशन हिमाचल के प्रभारी परविंद्र बिष्ट ने शीघ्र ही हिमाचल वासियों के लिए पी.जी.आई. में एक एम्बुलैंस देने की घोषणा कर दी है। बिष्ट ने कहा कि कुल्लू-मनाली को माता मंगला ने गोद लिया है इसलिए इस क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए जाएंगे।