लगबलियाना के 45 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति का मिला शव

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 06:03 PM (IST)

ढलियारा : गत 8 अक्तूबर को परागपुर से सटे गांव लग बलियाना से लापता हुए 45 वर्षीय युवक की कालेश्वर महादेव स्थित ब्यास नदी में छलांग लगाने की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार सुबह उक्त व्यक्ति की लाश चुधरेड पंचायत के तहत पड़ते फेरा ब्यास नदी में मिला है। घर से लापता हुए उक्त व्यक्ति की स्कूटी चम्बापतन कालेश्वर महादेव पुल के निकट पुलिस को बरामद हुई थी। लिहाजा पुलिस ने  शक जाहिर किया था कि उक्त व्यक्ति ने कही यहां गहरे पानी मे छलांग लगाई है। हालांकि पुलिस टीम ने वहां गोताखोर की टीम बुलाकर उसे ढूँढ़ने की कवायद शुरू भी की, परन्तु उस समय उन्हें सफलता नहीं मिली। गौरतलब हो कि सोमवार सुबह ही उक्त व्यक्ति का शव ब्यास नदी में मिला है जिसे एनडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाला गया है। जानकारी पाते ही मौके पर देहरा थाना डीएसपी अंकित शर्मा एवम अन्य पुलिस दल-बल मौके पर पहुंचे वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। बता दें मृतक के बेटे ने शव की शिनाख्त कर दी है। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि लग बलियाना का 45 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र मस्तराम गत आठ अक्तूबर को रहस्यपूर्ण परिस्थितियों से लापता हुआ और उक्त व्यक्ति की  आठ अक्तूबर को पुलिस थाना देहरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गयी थी, जिसका शव पुलिस ने ब्यास नदी से प्राप्त कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News