फोरैस्ट गार्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए अपलोड, 30 को होगी परीक्षा

Tuesday, Jun 25, 2019 - 01:30 PM (IST)

हमीरपुर : फोरैस्ट गार्ड की भर्ती में शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड विभाग द्वारा सोमवार शाम को विभाग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। हमीरपुर वन विभाग के सर्कल के वन रक्षकों की यह लिखित परीक्षा 30 जून को सुबह 11 से 12:15 बजे तक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आयोजित होगी। जानकारी देते हुए अरण्यपाल अनिल जोशी ने बताया कि इस फोरैस्ट गार्ड की शारीरिक परीक्षण परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वन विभाग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां से वे अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया है तथा शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उनके एडमिट कार्ड डाक द्वारा भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वैबसाइट से भी डाऊनलोड किए जा सकते हैं। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी को 27 जून तक उनके एडमिट कार्ड नहीं मिलते हैं तो वे अरण्यपाल वन वृत्त हमीरपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10.30 बजे तक परीक्षा हाल में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं व साथ ही परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, वैध पहचान पत्र साथ रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। परीक्षा हाल में मोबाइल, कैल्कुलेटर तथा अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित है।

kirti