सेना में नौकरी पूरी न करने वाले भूतपूर्व सैनिकों की बुढ़ापा पैंशन में इजाफा

Thursday, Oct 11, 2018 - 02:57 PM (IST)

हमीरपुर: उपनिदेशक सैनिक कल्याण हमीरपुर मेजर रघुवीर सिंह ने बताया कि ऐसे भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने सेना में किसी कारण नौकरी पूरी नहीं की थी तथा बिना पैंशन घर आ गए थे, उन्हें व उनकी विधवाओं जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है तथा सालाना आय 35,000 रुपए तक है, को प्रदेश सरकार द्वारा बुढ़ापा पैंशन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ग को प्रतिमाह 500 रुपए पैंशन प्रदान की जा रही है जिसे अब सरकार ने पहली अक्तूबर, 2018 से बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह करने के आदेश पारित कर दिए हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने नॉन पैंशनर्ज भूतपूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओं को यह एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नॉन पैंशनर्ज भूतपूर्व सैनिक व उनकी विधवाएं इस पैंशन को पाने से वंचित हैं तो वे हमीरपुर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में अपने सेना के दस्तावेज लेकर किसी भी कार्यदिवस में आ सकते हैं ताकि उन्हें भी पैंशन का लाभ दिया जा सके।

Ekta