पूर्व सैनिकों ने शांता से उठाई मांग, बोले-स्मार्ट सिटी परियोजना में सभी वार्डों का हो एक समान विकास

Thursday, Sep 06, 2018 - 08:17 PM (IST)

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी परियोजना में धर्मशाला के सभी वार्डों का एकसमान विकास हो। यह मांग नगर निगम धर्मशाला के पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कांगड़ा-चम्बा सांसद शांता कुमार से पालमपुर में मिलकर रखी है। कर्नल यशपाल सिंह व ब्रिगेडियर एस.सी. पाठक ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना में नगर निगम धर्मशाला में शामिल किए गए नए वार्डों को इससे वंचित रखा गया है। उक्त प्रतिनिधिमंडल ने रोष प्रकट किया कि जब टैक्स सभी एकसमान भरेंगे तो कार्य में पक्षपात करना सही नहीं है। इस बाबत बाकायदा स्मार्ट सिटी धर्मशाला के एम.डी. संदीप कदम को भी अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक सिर्फ पुराने क्षेत्रों के लिए खाका तैयार किया गया है।

90 फीसदी लोगों को मिलने वाली सुविधाओं की नहीं जानकारी
उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि लगभग 90 फीसदी लोगों को यह भी पता नहीं है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्या सुविधाएं मिलनी हैं। उन्होंने मांग उठाई है कि इस परियोजना के तहत सभी वार्डों में एकसमान विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रयास हो। उधर, कांगड़ा-चंबा सांसद शांता कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे पर स्थानीय मंत्री व शहरी विकास विभाग सचिव के समक्ष रखा जाएगा। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के प्रबंध निदेशक संदीप कदम का कहना है कि इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Vijay