पूर्व संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर के पति भूपेंद्र ठाकुर पंचतत्व में विलीन, धूमल ने घर जाकर परिवार को बंधाया ढांढस

Wednesday, Sep 08, 2021 - 06:47 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व मंत्री व जनसंघ संस्थापक स्वर्गीय ठाकुर जगदेव चन्द के बड़े बेटे, पूर्व संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर के पति व हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर के बड़े भाई भूपेन्द्र ठाकुर बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। भूपेंद्र ठाकुर का 7 सितम्बर को बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया था। वह 67 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। हमीरपुर के हथली खड्ड स्थित शमशान घाट में उनके बड़े बेटे रूबल ठाकुर ने उन्हें मुखाग्नि दी। भूपेंद्र ठाकुर अपने पीछे 2 बेटे, पत्नी व एक बेटी छोड़ गए हैं।

कृषि विभाग में डिप्टी डायरैक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे भूपेंद्र ठाकुर

भूपेंद्र ठाकुर कृषि विभाग में डिप्टी डायरैक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र अत्री, जिला भाजपा के महामंत्री हरीश शर्मा, भाजपा नेता अनिल ठाकुर, विजय बहल, वेद प्रकाश भारद्वाज, सुशील सोनी, धर्मेंद्र शर्मा व टीपी चोपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

अंतिम यात्रा में ये रहे शामिल

वहीं भूपेंद्र ठाकुर की अंतिम यात्रा में हमीरपुर सदर के विधायक व भूपेंद्र ठाकुर के छोटे भाई नरेंद्र ठाकुर, भाजपा के पूर्व विधायक व एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, भोरंज से पूर्व विधायक अनिल धीमान, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया व इंद्रदत्त लखनपाल, भाजपा जिला के पदाधिकारियों सहित नगर परिषद के सभी सदस्य व शहर के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भूपेंद्र ठाकुर की मृत्यु उनके व उनके परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भूपेंद्र ठाकुर ने कृषि विभाग में और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, जिसके लिए वह हमेशा याद रखे जाएंगे।

Content Writer

Vijay