पूर्व पंचायत प्रतिनिधि ने साथियों के साथ मिलकर पीटा चालक

Monday, May 15, 2017 - 01:02 AM (IST)

घुमारवीं: घुमारवीं-हमीरपुर रोड पर हरितल्यांगर के पास हाईवे पर ट्रक लेकर जा रहे चालक को एक पूर्व पंचायत प्रतिनिधि ने बीच रास्ते में रोक कर अपने साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। इस हमले में ट्रक चालक को चोटें आई हैं। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर चालक का मैडीकल करवा लिया है, जिसके बाद मुकद्दमे में चिकित्सकों की राय के आधार पर और गंभीर धाराएं जुड़ सकती हैं। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि मैडीकल रिपोर्ट आने के बाद जुडऩे वाली धाराओं को देखते हुए ही पुलिस गिरफ्तारी पर विचार करेगी। वहीं आरोपी पक्ष ने आरोपों से इंकार करते हुए पुलिस को बताया है कि उक्त ट्रक चालक ने कथित तौर पर हाईवे पर ट्रक से जाम लगा दिया था। उसे जब हटाने के लिए कहा तो वह उनके साथ उलझने लगा और बाद में उनके खिलाफ  थाने में जाकर गलत शिकायत दर्ज करवा दी।

ये है मामला 
कार्यकारी थाना प्रभारी दुनी चंद ने बताया कि सुन्हाणी के पास पडऩे वाले बिंदडा ब्रामणा गांव का रहने वाला रविंद्र कुमार डंगार इलाके के रहने वाले आरोपी पूर्व पंचायत प्रतिनिधि के यहां ड्राइवर का काम करता था। कुछ समय काम करने के बाद वह बीच में काम छोड़ कर किसी और के यहां ड्राइवर बन गया। जब वह अम्ब में ट्रक से माल उतारने के बाद वापस आ रहा था तो घुमारवीं-हमीरपुर हाईवे पर हरितल्यांगर स्थित एक रेन शैल्टर के पास उसके ट्रक को पंचायत के पूर्व नुमाइंदे ने डबललेन हाईवे के काम में तैनात कुछ साथियों के साथ मिलकर रोका और उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे चोटें आई हैं। पुलिस मैडीकल करवाने के बाद आगामी कार्रवाई करेगी।