पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले-महंगाई पर लगाम लगाने में बेबस सरकार

Wednesday, Apr 20, 2022 - 05:58 PM (IST)

बड़सर (अशोक): कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। भोटा पहुंचे सुरेश चंदेल ने सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई में जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा कि आज के समय में प्रदेश में अशांति की स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सीमैंट के दामों में बेहताशा इजाफा हुआ है और सरकार में महंगाई पर लगाम लगाने में बेबस है। चंदेल ने कहा कि प्रदेश में आऊटसोर्स के लिए नीति नहीं बनाई जा सकी है और सरकार ने गुमराह करने की राजनीति की है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरेश चंदेल ने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म के नाम पर कुछ नहीं किया है और 5 वर्षों से एयरपोर्ट बनाने की बात हवा में लटकी है और पिछले 15 वर्षों से हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर में एयरपोर्ट बनाने की कवायद की जा रही है। वहीं बिलासपुर में गोबिंद सागर झील में भी टूरिज्म के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास टूरिज्म के लिए विजन की कमी रही है।

आम आदमी पार्टी में आने की चर्चाओं पर सुरेश चंदेल ने कहा कि मै कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और लंबे समय में भाजपा में काम करने के बाद कांग्रेस में काम कर रहा हूं लेकिन कांग्रेस में जिम्मेदारी न मिलने के कारण सक्रियता कम रही है। उन्होने कहा कि मन में टीस होने के बावजूद भी कांग्रेस में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के साथ बातचीत चलती रहती है लेकिन आने वाले समय में व्यक्तिगत हित की बजाय प्रदेश हित में निर्णय लेने के लिए काम किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay