पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कृषि मंत्री को क्या दिया चैलेंज, पढ़ें खबर

Saturday, Dec 22, 2018 - 11:25 PM (IST)

कुल्लू: लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल की समस्याओं पर चर्चा के लिए कृ षि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा को बहस के लिए चुनौती दी है। कुल्लू में पत्रकार वार्ता में रवि ठाकुर ने कहा कि एक मंच पर आकर लाहौल की समस्याओं को लेकर वह मंत्री का आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ङ्क्षहदू धर्म पिछले 4 साल में पूरे विश्व में कमजोर हुआ है। रोहतांग टनल से आवाजाही पर लाहौल की जनता का हक है और लोगों को इससे सफर करने से रोका नहीं जाए। सप्ताह में 2 बार टनल से आवाजाही की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके साथ ही लाहौल के हर हैलीपैड से उड़ानें शुरू की जाएं।

बर्फबारी और सूखे से हुए नुक्सान की भरपाई करे सरकार

उन्होंने कहा कि सितम्बर में बर्फबारी से हुए 130 करोड़ रुपए के नुक्सान और स्पीति में सूखे की भरपाई के तौर पर कुछ भी नहीं मिल पाया है। इसे प्रदेश सरकार जल्द जारी करे। इंटरनैट सुविधा बार-बार अवरुद्ध रहने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इंटरनैट सेवा को सरकार बहाल करना सुनिश्चित करे। एक साल से लाहौल में विकास कार्य ठप्प हैं और जिन कार्यों की मंजूरी पिछली सरकार ने दी थी, वे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। उन कार्यों को आते ही भाजपा ने बंद कर दिया है। स्पीति में कालेज को कैंसिल करवाना मंत्री व सरकार की नाकामी का बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लाहौल-स्पीति की जनता प्रदेश  सरकार को माफ नहीं करेगी।

Vijay