पूर्व विधायक राकेश कालिया कोरोना पॉजिटिव

Wednesday, Jan 27, 2021 - 08:48 PM (IST)

गगरेट (बृज): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अब विधानसभा क्षेत्र गगरेट के पूर्व विधायक राकेश कालिया को अपना निशाना बनाया है। हल्के बुखार की शिकायत के बाद राकेश कालिया द्वारा करवाए गए रैपिड एंटीजन टैस्ट में राकेश कालिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद राकेश कालिया स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट हुए हैं। राकेश कालिया ने फेसबुक पर यह जानकारी सांझा करते हुए हाल ही में उनके सम्पर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट कर अपना कोरोना टैस्ट करवाने की सलाह दी है। उधर, राकेश कालिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नजर उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पर लग गई है ताकि उनके सम्पर्क में आए लोगों के भी कोरोना टैस्ट करवाए जा सकें।

Vijay