पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

Tuesday, Dec 27, 2016 - 05:58 PM (IST)

पालमपुर (संजीव राणा): शीतकालीन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पालमपुर दौरे में भाजपा के समय में सामने आए विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है यह अरोप पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने लगाए है। प्रवीण कुमार ने कहा कि सीएम भाजपा के समय में सामने आए विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनता को गुमराह करके चले गए जबकि इस दौरान कोई भी नई योजना पालमपुर को नहीं मिल पाई। पूर्व विधायक ने कहा कि गोपालपुर पीएचसी भवन की आधारशिला भाजपा शासनकाल में रखी गई थी और यह भवन करीब डेढ़ साल पूर्व तैयार हो गया था। मात्र सस्ती लोकप्रियता के लिए इसका लोकार्पण रोके रखा गया।

कांग्रेस पर लगाए यह आरोप
प्रवीण कुमार ने कहा कि सर्किट हाउस निर्माण की योजना भी भाजपा के समय में बनाई गई थी और उसके लिए दो स्थान भी चयन किए गए थे। अब कांग्रेस ने जहां सर्किट हाउस का शिलान्यास करवाया है वो स्थान चयन ही गलत है क्योंकि उसके पास ही सेना की छावनी स्थित है। पुन खड्ड पर जिस पुल का शिलान्यास किया गया वो पूर्व विधायक के आत्माराम के प्रयासों से बना है और लोकार्पण की जल्दबाजी में पुल के आगे संपर्क का भी ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर बस अड्डे की हालत खराब है, पर्यटन सूचना केंद्र निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।