दीवार फांद कर मतगणना कक्ष तक पहुंच गए थे पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता : सुखराम

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 05:26 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो) : कांग्रेस द्वारा मतगणना स्थल पर हंगामे की घटना निंदनीय है। कांग्रेस की हार की बौखलाहट साफ झलक रही है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता में दावा किया कि नगर परिषद भाजपा समर्थित बनने के पश्चात बीडीसी की 40 में से 27 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जल्द ही बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर भाजपा समर्थित निर्वाचित होंगे। इसी तरह 36 पंचायतों में से 22 पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रधान-उपप्रधान निर्वाचित होकर आए हैं। पांवटा साहिब में 4 जिला परिषद सीटों में से 2 भाजपा के पक्ष में आई हैं। मतगणना केंद्र के बाहर हंगामे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मतगणना कक्ष के भीतर नहीं गए बल्कि कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उनका स्वागत करने के लिए मतदान केंद्र तक गए थे। 

इस दौरान हार से हताश कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया और आधारहीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्वयं पूर्व विधायक व कुछ अन्य कांग्रेसी नेता दीवार फांद कर मतगणना कक्ष तक पहुंच गए व हंगामा किया। इस पर पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महामंत्री हितेंद्र चौधरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष पवन चौधरी, मनजिंदर सिंह व कपिल वर्मा मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News