पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के चुनाव प्रचार में उतरने पर संशय बरकरार, सिंगापुर के अस्पताल में चल रहा इलाज

Tuesday, Oct 15, 2019 - 08:45 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): धर्मशाला उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दौर में पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को प्रचार में उतार कर एकजुटता दिखाने की कांग्रेस की कोशिशें परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही हैं। सियासी सूत्रों के अनुसार उपचुनाव के प्रचार से दूर चल रहे सुधीर शर्मा का बीते सोमवार को धर्मशाला लौटने का कार्यक्रम था लेकिन वह डॉक्टरों की राय के बाद अपना इलाज करवाने सिंगापुर पहुंच गए हैं। पूर्व मंत्री सिंगापुर में माऊंट एलिजाबेथ अस्पताल में डॉक्टरों से अपनी पेट संबंधी बीमारी के लिए ओपिनियन ले रहे हैं। अगले 2-3 दिन तक सुधीर सिंगापुर में ही रहकर इलाज करवाएंगे, ऐसे में उनके धर्मशाला लौटकर प्रचार में उतरने पर सस्पैंस कायम है।

कांग्रेस पर्यवेक्षक योगेश साहनी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में सुधीर की बीमारी और उनके प्रचार में उतरने का सवाल पूछे जाने पर साफ जवाब नहीं दिया। उधर सुधीर शर्मा ने संपर्क करने पर कहा कि वह डॉक्टरों की राय पर सिंगापुर के अस्पताल में चैकअप करवाने गए हैं। संक्रमण के खतरे के चलते धर्मशाला लौटने के बाद भी घर से बाहर निकल कर प्रचार नहीं कर सकेंगे।

Vijay