पूर्व मंत्री सुधीर ने BJP में जाने की अफवाहों को नकारा, कहा- मैं कांग्रेस में था, हूं और आगे भी रहूं

Wednesday, Aug 21, 2019 - 04:34 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में था, हूं और आगे भी रहूंगा। सुधीर ने कहा कि कांग्रेस का ही एक बड़ा नेता राजनीतिक द्वेष के चलते मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर सोशल मीडिया में अफवाहें फैला रहा है। इस झूठ के जरिए मेरी छवि को धूमिल करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। सुधीर ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी मेरी मां है और इसका मैं वफादार बेटा हूं। मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं और इसका मुझे किसी को प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है’। 

सुधीर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर धर्मशाला के निकट नरवाणा में आयोजित कार्यक्रम में अनुपस्थिति पर कहा कि वह अस्वस्थ होने के कारण इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके जिसका उन्हें खेद है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और इसे तोड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता-कार्यकर्ता परिवार की तरह हैं। परिवार में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि परिवार को मुसीबत में छोड़ कर बेगानों को गले लगाया जाए।

Ekta