पूर्व मंत्री की धौंस के आगे पुलिस ने टेके घुटने, यातायात के लिए बंद पुल से निकली गाड़ी

Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:33 PM (IST)

कुल्लू: भले ही जिला प्रशासन ने भुंतर पुल को दोपहिया वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों की आवाजाही के लिए काफी दिनों से बंद रखा है लेकिन बुधवार को कुल्लू जिला से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ माने जाने वाले एक नेता ने इसी पुल से अपनी गाड़ी निकाल ली और जनता देखती रह गई। जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री की धौंस में उन्होंने अपनी गाड़ी को दिन के समय पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटा कर पुल से निकाल लिया जबकि जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल को बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रखा है। इसके चलते रोगी वाहन व अन्य आवश्यक कार्य से आने-जाने वाले वाहन भी बाया बजौरा या जिया होकर ही आ-जा रहे हैं।

चूंकि पुल की मुरम्मत के काम में लगे फोरलेन कंपनी के मजदूरों ने पुल की नींव को खोखला करके फिर से उसकी नींव को पक्का करने का काम चलाया है और पुल से वाहन गुजरने के कारण कोई भी हादसा हो सकता है, जिससे पुल के नीचे काम कर रहे मजदूरों को भी जान का खतरा हो सकता है लेकिन पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने तमाम पाबंदियों को धत्ता बताते हुए पुल से अपने वाहन को निकाल लिया। इससे लोगों में आक्रोश है। आम जनता की आवाजाही के लिए तो पुल पर वाहन ले जाने को पूरी पाबंदी है और पुलिस भी पुल से वाहनों को आने-जाने नहीं दे रही है लेकिन पूर्व मंत्री की धौंस के आगे पुलिस ने भी घुटने टेक दिए और पूर्व मंत्री फर्राटे से अपनी गाड़ी पुल से सबके सामने निकाल ले गए।

Vijay