पूर्व सरकार ने बिना इंफ्रास्ट्रक्चर खोले शिक्षण संस्थान : वीरेंद्र कंवर

Thursday, Dec 06, 2018 - 07:57 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना कॉलेज का इतिहास चुनौतियों पर टिका हुआ है और इसी के चलते आज ऊना कॉलेज की प्रदेश भर में विशिष्ठ पहचान है। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने ऊना कॉलेज की गोल्डन जुबली कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ऊना कॉलेज का आधार मजबूत था, जिसके चलते ऊना कॉलेज ने अपनी विशेष पहचान कायम रखी है। इस कॉलेज के पुराने छात्र देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दे रहे हैं। पुराने छात्रों को स्कूलों व कॉलेजों के साथ जोडऩे के लिए जयराम सरकार द्वारा योजनाएं चलाई गई हैं जिनके मार्फत मौजूदा दौर के विद्यार्थियों को पुराने छात्रों से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। पुराने छात्र नए छात्रों के प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

जयराम सरकार ने मजबूत किया शिक्षण संस्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर

उन्होंने कहा कि आज सब भारत को विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति और विश्व गुरु बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं लेकिन इसके लिए छात्रों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश में अंधाधुंध शिक्षण संस्थान खोले लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया नहीं करवाए। जयराम सरकार ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाए हैं और शिक्षण पद्धति को मजबूति प्रदान की जा रही है।

Vijay