प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने घेरी केंद्र सरकार, अनीता वर्मा ने PM Modi से पूछा ये सवाल

Saturday, Nov 30, 2019 - 06:06 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): देश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्याज की कीमतों को काबू रखने में नाकाम साबित हो रही है और सरकार केवल लोगों को गुमराह करने के लिए प्याज के आयात की बात कर रही है। महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने हमीरपुर में सरकार से पूछा कि प्रधानमंत्री बताएं की कब लोगों के पास आयात किया हुआ प्याज पहुंचेगा और कीमतें कम होंगी।

एफडीआई का विरोध करने वाले आज एफडीआई पर चुप

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो नेता कांग्रेस कार्यकाल के समय में प्याज की मालाएं पहन कर प्रदर्शन करते थे वे आज सांसद व केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने के बावजूद कीमतों को काबू रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग एफडीआई का विरोध करते थे वे आज एफडीआई पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि आज छोटे व्यापारी का व्यापार बंद होने की कागार पर है और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।

Vijay