कांग्रेस के बागी नेताओं पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कसा तीखा तंज, पढ़िए क्या कहा

Sunday, Oct 29, 2017 - 08:02 PM (IST)

शिमला: कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे बागी नेताओं पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने से नाराज होकर जो लोग पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे हैं, वे पार्टी के सच्चे सिपाही नहीं हो सकते। उन्होंने मुख्य रूप से शिमला शहरी सीट का हवाला देते हुए कहा कि जो व्यक्ति संगठन का नहीं हुआ, वह शिमला का क्या होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव हार गया, उसे 5 साल के लिए सरकारी ओहदा देते हुए पूरा मान-सम्मान दिया गया लेकिन चुनाव में टिकट न मिलने पर वह व्यक्ति पार्टी को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का हठ करे तो उसे क्या कहा जाएगा?