बिजली विभाग के अधिकारी के जाली हस्ताक्षर कर बैंक से लोन किया हासिल

Tuesday, Mar 19, 2019 - 11:30 AM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन का बिजली बोर्ड एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन इस बार बिजली बोर्ड में कोई घोटाला या कोई घपला नहीं हुआ है बल्कि बोर्ड के कर्मचारी ने बोर्ड के उच्च अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर लोन हासिल किया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक की तरफ से बिजली बोर्ड के अधिकारियों से पत्राचार हुआ। जैसे ही बिजली बोर्ड के अधिकारी को इस बात की खबर हुई तो अधिकारी ने तुरंत इस पर जांच की और पाया कि उसके जाली हस्ताक्षर किए गए है और उन हस्ताक्षरों के आधार पर लोन हासिल किया गया है। फिलहाल बिजली बोर्ड के अधिकारी द्वारा आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। 

अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि बिजली बोर्ड कर्मी ने जाली हस्ताक्षर करते हुए चोरी से कार्यालय की स्टेम्प उपयोग में लाकर निजी बैंक से लोन हासिल किया। जिसकी भनक जब बिजली बोर्ड के अधिकारी को लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस विभाग में की। फिलहाल पुलिस ने बोर्ड के कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।





 

Ekta